national

कार्यक्रम को डि‍प्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने क‍िया संबोध‍ित, कांग्रेस पर किया तीखा हमला

वाराणसी। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर बुधवार को उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर पर चल रही बहस के सवाल पर कहा कि कांग्रेसी नेता रंगे सियार की तरह हैं, जो नीले रंग के वस्त्र पहन कर बाबा साहेब का अनुयायी होने का स्वांग रच रहे हैं। जनता इनकी असलियत को पहचानती है।

आपको बता दें क‍ि केशव प्रसाद मौर्य अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि बाबा साहेब को संविधान सभा में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की तरफ से क्यों आना पड़ा। बाबा साहब को भारत रत्न क्यों नहीं दिया। चुनाव में क्यों हरवाया।

दलित-पिछड़े समाज की दुश्मन है कांग्रेस
बाबा साहब के अंतिम संस्कार में शामिल होने क्यों नहीं गई। इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस दलित-पिछड़े समाज की दुश्मन है। मोदी सरकार में बाबा साहब के जन्म स्थान से लेकर उनके निर्वाण स्थल तक को पंचतीर्थ का विकास किया गया। भाजपा के सहयोग वाली सरकार में बाबा साहेब को भारत रत्न दिया गया।

आजम खान की देखरेख में थी अव्‍यवस्‍था
महाकुंभ की तैयारियों पर अखिलेश यादव द्वारा की टिप्पणी के जवाब में उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनके कार्यकाल में भी कुंभ मेला लगा था लेकिन उनके चाचा आजम खान की देखरेख में ऐसी अव्यवस्था थी कि अनेकों श्रद्धालुओं को जान गंवानी पड़ी। वह जैसे हैं वैसा ही दूसरों के बारे में भी सोचते हैं।

आज महाकुंभ की तैयारियों में कोई कमी नहीं

उन्‍होंने कहा क‍ि आज योगी सरकार में महाकुंभ की तैयारियों में कहीं कोई कमी नहीं है। भाजपा शासित प्रदेश हो या कांग्रेस शासित सभी के मुखिया व जनता को इस महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था पर कहा कि जो भी खिलवाड़ करेगा उसे पुलिस पाताल से भी ढूंढ कर बाहर निकालेगी। 2027 में न हाथी चलेगा न साइकिल चलेगी और न ही पंजा टिकेगा।

अटल ब‍िहारी वाजपेयी की जयंती पर केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम को संबोध‍ित क‍िया। 

इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को ही भाजपा की ओर से इंग्लिशिया लाइन स्थित भारतीय शिक्षा मंदिर में आयोज‍ित संगोष्ठी को संबोधित क‍िया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि अटल जी का नेतृत्व केवल राजनीतिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं था। वे एक कुशल वक्ता और महान कवि थे। कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की परिकल्पना एवं अटल जी के सुशासन को साकार करने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रहा है। प्रदेश में उसको गति देने का कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button