उत्तराखण्ड
कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से अदाणी समूह के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की साभार
देहरादून। अदाणी समूह राज्य में कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में पांच सौ करोड़ रुपये के निवेश का इच्छुक है। कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात में अदाणी समूह के प्रतिनिधिमंडल ने यह इच्छा प्रकट की। मंत्री ने इस पर सरकार की तरफ से सकारात्मक आश्वासन देते हुए मामले में शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
कृषि मंत्री जोशी से मुलाकात के दौरान अदाणी समूह के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में कृषि एवं उद्यान के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं के दृष्टिगत विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि निवेश अनुकूल नीतियों के परिणामस्वरूप आज उत्तराखंड निवेशकों के लिए प्रत्येक क्षेत्र में नए केंद्र बिंदु के रूप मे उभर रहा है। प्रतिनिधिमंडल में अदाणी समूह के हेड कारपोरेट अफेयर्स नार्थ आनंद सिंह भसीन व महाप्रबंधक आरके पांडेय के अलावा उत्तराखंड जैविक बोर्ड के प्रबंध निदेशक विनय कुमार भी उपस्थित थे।