national

कोरोना के नए मामलों ने फिर छुआ रिकॉर्डतोड़ आंकड़ा, 3 लाख 46 हजार से ज्यादा मामले सामने आए

नई दिल्ली,  देश में कोरोना संक्रमण हर दिन बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 46 हजार 786 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 2 हजार 624 लोगों की जान गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, 2,19,838  मरीज ठीक भी हुए हैं। अबतक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,66,10,481 पहुंच गया है, जिसमें से एक्टिव मामलों की संख्या 25,52,940 है। वहीं मरनेवालों की संख्या 1,89,544 तक पहुंच गई है। बता दें कि पिछले कई दिनों से देश में तीन लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में सख्त प्रतिबंध भी लगाए हैं। अधिकतर राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है ताकी इस संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।

टीकाकरण की रफ्तार भी हुई तेज

एक तरफ भारत जहां कोरोना संकट का सामना कर रहा वहीं इससे बचने के लिए टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगावाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। देश में कोरोना के खिलाफ शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 13,83,79,832 वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

दुनिया में फैले इस जानलेवा वायरस से भारत अकेला नहीं जूझ रहा है। सबसे ज्यादा ताकतवर देश अमेरिका भी इस संक्रमण की चपेट में टॉप-1 पर बना हुआ है। वहीं दूसरे नंबर पर संक्रमित देश भारत है। लगातार भारत में तीन लाख से ज्यादा मामले आने से अस्पतालों में स्थितियां बिगड़ रही है। आलम यह है कि ज्यादातर अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई मरीजों की जान भी चली गई है। हालांकि, सरकार की तरफ से संकट की इस घड़ी से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी बैठक कर रहे हैं। पीएम ने एकजुट होकर काम करने की अपील भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button