national

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस हुए कम, लेकिन मौतों ने बढ़ाई चिंता

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है, लेकिन कोरोना से लगातार होने वाले मौतों ने चिंता बढ़ा दी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 352 मौतें हुईं हैं। इनमें से सबसे अधिक 66 मौतें अकेले कानपुर में हुईं हैं। राज्य में अब तक कुल 13,798 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, मंगलवार को भी नए संक्रमित मरीजों की तुलना में अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20,8558 मरीजों की जांच हुई। इसमें से 25,858 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि 38683 मरीज कोरोना को हराकर अस्पतालों से अपने घर पहुंच गए हैं। अब राज्य में 2,72,568 कोरोना के कुल एक्टिव केस हैं।

राजधानी लखनऊ में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है। सोमवार को जहां लखनऊ में 36 हजार से अधिक सक्रिय केस थे वहीं, मंगलवार को यह घटकर 33,689 रह गए हैं। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 5,079 लोग कोरोना को मत दे दी है। इन सबके बावजूद अभी भी लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में प्रदेश में सबसे ज्यादा 2407 संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हो गई है।

कानपुर नगर में भी 13193, वाराणसी में 12888, प्रयागराज में 10101, मेरठ में 11373, बरेली में 7692 व गोरखपुर में 8783 संक्रमित मरीज हैं। गौतमबुद्धनगर में 8062 संक्रमित मरीजों की संख्या है। कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे कम हाथरस में 455 मरीज हैं। कौशांबी में 624 व कासगंज में 629 मरीज हैं। श्रावस्ती में भी 864 व अंबेडकर नगर में 888 कोरोना संक्रमित मरीज हैं।

कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा सरकार की चिंता बढ़ा रहा है। पिछले 24 घंटे में 352 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गई। कानपुर में सबसे अधिक 66 मौत कोरोना से हुई। लखनऊ में 22, गाजियाबाद में 24, वाराणसी में 19, झांसी में 15, चंदौली में 13, भदोही में 14 मरीजों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सोमवार को दो लाख आठ हजार 558 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए। इनमें से एक लाख 18 हजार से अधिक आरटीपीसीआर के जरिए जांच की गई। अब तक प्रदेश में कुल चार करोड़ 18 लाख 223 जांचें की जा चुकी हैं।

यूपी अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घटने की तरफ है। ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की तरफ है। 30 अप्रैल को प्रदेश में 34,626 मामले आए थे और 32,494 लोग संक्रमण से मुक्त हुए थे। वहीं, कल 25,858 नए मामले आए हैं और 38,683 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं।

कोविड संक्रमण के सर्वाधिक नए मामले वाले जिले

  • लखनऊ : 2407
  • वाराणसी : 1174
  • गौतमबुद्धनगर : 1761
  • झांसी : 1232
  • मुरादाबाद : 1007
  • कानपुर नगर : 1150
  • गाजियाबाद : 1057
  • मेरठ : 893
  • गोरखपुर : 928

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button