उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे. 497 नए मामले सामने आए
उत्तराखंड में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 497 नए मामले आए हैं। इनमें सर्वाधिक मामले ऊधमसिंह नगर से सामने आए हैं। यहां 105 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12961 पर पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को अलग-अलग लैब से 5897 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 5399 सैंपल निगेटिव आए हैं। ऊधमसिंह नगर जनपद में 105 लोग संक्रमित मिले हैं। देहरादून में भी 99 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। नैनीताल में भी 98 नए केस मिले हैं। हरिद्वार में 68 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा टिहरी में 42, पौड़ी में 39 व चंपावत में 22 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बागेश्वर में 10, अल्मोड़ा में चार और पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
239 मरीज स्वस्थ
प्रदेश में मंगलवार को भी 239 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज भी हुए। जिनमें सबसे ज्यादा 117 मरीज ऊधमसिंह नगर से हैं। इसके अलावा देहरादून से 56, नैनीताल से 29, टिहरी से 17, अल्मोड़ा से दस, पौड़ी से छह और चमोली व रूद्रप्रयाग से दो-दो मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक 8724 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल रिकवरी रेट 67.31 फीसद है।
चार और मरीजों की मौत
कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अब तक राज्य में 176 मरीजों की मौत राज्य में हो चुकी है। मंगलवार को भी चार मरीजों की मौत हुई। इनमें तीन मामले एम्स ऋषिकेश से हैं। यहां हरबर्टपुर निवासी 31 वर्षीय महिला को 15 अगस्त को भर्ती कराया गया था। महिला को पिछले कुछ वक्त से सांस लेने में तकलीफ, खांसी व कमजोरी की शिकायत थी। महिला हाइपरटेंशन व किडनी की समस्या से भी ग्रसित थी। वह दो साल से डायलिसिस पर थी। मोतीनगर निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति को 10 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ व खांसी की शिकायत पर भर्ती किया गया था। मंगलवार तड़के उनकी मौत हो गई। इसके अलावा बीएचईएल, हरिद्वार निवासी 61 वर्षीय एक व्यक्ति की भी मौत हुई है। उन्हें डायबिटीज, हाइपरटेंशन व पीलिया के साथ किडनी में जख्म भी था। रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती एक वृद्ध की भी मौत हुई है।