उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा कोरोना का ग्राफ़, अब तक 3305 मामले आए सामने, 2672 लोग हुए ठीक

उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण थम नहीं रहा है। गुरुवार को छह जिलों से 47 और मामले सामने आए हैं। बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी रेट जरूर कुछ सकून दे रहा है। गुरुवार को भी छह जनपदों से 22 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं। बता दें, अभी तक प्रदेश में कोरोना के 3305 मामले सामने आए हैं। जिनमें से अब तक 2672 (80.85) मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 558 मरीज विभिन्न अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में भर्ती हैं। कोरोना संक्रमित 29 लोग राज्य से बाहर चले गए हैं, जबकि 46 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 1894 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली है। इनमें 1847 की रिपोर्ट निगेटिव और 47 मामले पॉजिटिव हैं। देहरादून में सबसे अधिक 20 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 12 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें पांच दिल्ली, तीन बरेली व एक बिहार से लौटा शख्स है। दो व्यक्ति कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए हुए और एक की ट्रेवल हिस्ट्री पता नहीं लग पाई है। पौड़ी में भी दिल्ली से लौटे पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। टिहरी में भी पांच नए मामले सामने आए हैं। इनमें चार कुवैत से और एक दिल्ली से लौटा शख्स है। ऊधमसिंहनगर में तीन लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें एक मुंबई से लौटा व्यक्ति, जबकि दो अन्य कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोग हैं। चंपावत में भी दिल्ली व नोएडा से वापस लौटे दो और लोग संक्रमित मिले हैं।

सेना के दो जवान व स्वास्थ्य कर्मियों सहित 20 लोग संक्रमित    

दून में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बीती 15 मार्च से संक्रमण का जो सिलसिला शुरू हुआ था वह थमने का नाम नहीं ले रहा। स्थिति यह कि अब तक यहां पर कोरोना के मरीजों का आंकड़ा आठ सौ पार कर गया है। गुरुवार को बीस नए मरीज मिलने के बाद अब तक की संख्या 805 हो चुकी है। सुकून की बात यह कि इनमें 78 फीसद अब तक ठीक हो गए हैं। जबकि 132 मरीज फिलहाल विभिन्न अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। कोरोना संक्रमित 27 व्यक्तियों की मौत भी जनपद में हो चुकी है।

सीएमओ डॉ. बीसी रमोला ने बताया कि गुरुवार को जिन बीस मामलों में कोरोना की पुष्टि हुई है उनमें दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक स्टाफ नर्स, एक वार्ड ब्वॉय और एक सफाई कर्मी भी शामिल हैं। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश के एक नर्सिंग अफसर समेत पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि सेना के दो और जवानों में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसी तरह एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम में एक, द्वारिकापुरी मोहब्बेवाला में एक और पटेलनगर में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं, दून अस्पताल में संदिग्ध कोरोना मरीजों के रूप में भर्ती छह मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित पाए गए लोग मथुरा, मुंबई, गाजियाबाद, यमुनानगर, नोएडा, दिल्ली व गुरुग्राम से लौटे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button