सीएम योगी आदित्यनाथ 23 जुलाई को 6,696 शिक्षकों को सौपेंगे नियुक्ति पत्र
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में मिशन रोजगार श्रृंखला के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ बेसिक शिक्षा विभाग के 6696 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। लोक भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ छह या सात अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे, शेष को उनके जिलों में प्रदान किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में लम्बी अदालती लड़ाई में फंसी 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को योगी आदित्यनाथ सरकार ने धीरे-धीरे सुलझाने के बाद अब तक 62,304 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति प्रदान की है। इसके बाद भी बचे 6,696 चयनित शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम लोक भवन में होगा। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी मौजूद रहेंगे।
प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के तहत रिक्त पदों के लिए चयन किया गया है। दो के बाद तीसरे चरण की काउंसिलिंग कराकर कुल 6696 अभ्यर्थियों का किया गया। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 69,000 पदों की सहायक अध्यापक भर्ती में सरकार 62,304 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति दे चुकी है। शेष 6,696 पदों के लिए चयनितों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र वितरित किये जाएंगे। इसी के साथ यह भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे तो जिलों में मंत्री, विधायक या फिर जिलाधिकारी के हाथों इनको नियुक्ति पत्र मिलेगा।
प्रदेश सरकार ने सहायक शिक्षकों के 69000 पदों को भरने में सफलता प्राप्त की है। इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के साथ ही सुप्रीम कोर्ट तक मामला पहुंचा था। अब धीरे-धीरे सरकार ने सभी पदों को भरने में सफलता प्राप्त की है।