national

सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया एलान- राजधानी दिल्ली में 200 ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर बैंक बनाए जाएंगे

नई दिल्ली  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एलान किया है कि हम दिल्ली वालों के लिए ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर बैंक शुरू करने जा रहे हैं। इसके जरिये कोरोना संक्रमित मरीजों को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी। दिल्ली के प्रत्येक जिले में 200 ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर बैंक बनाए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर यह ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर लोगों को उनके घरों पर मुहैया कराया जाएगा, जिन मरीजों को इसकी जरूरत होगी।

वहीं, राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान सिर्फ 6500 कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर घटकर 11 फीसद पर आ गई है। अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 15 दिनों के दौरान 1000 आइसीयू बेड बनाए जाएंगे। हमारे डॉक्टरों और इंजीनियर ऐसा करके एक उदाहरण पेश कर रहे हैं।

ऑक्सीजन की कमी पर केंद्र ने की मदद

अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को हबी एक सवाल के जवाब में कह चुके हैं कि मेरा सभी से अनुरोध है कि यह समय राजनीति करने का नहीं है। एक तरफ लोग मर रहे हैं, लोग बहुत ज्यादा पीड़ा में है, लोग दुखी हैं। इसलिए हमें इस समय राजनीति नहीं करनी चाहिए। दिल्ली में आक्सीजन की कमी थी और उसमें सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और केंद्र सरकार ने मिलकर हमारी मदद की। हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं और अब सबको मिलकर यह कोशिश करनी है कि किस तरह जल्दी से जल्दी वैक्सीन की व्यवस्था करें और लाएं, ताकि लोगों को वैक्सीन लग सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button