उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बरसात के दिनों में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को 15 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त कराए जाने के निर्देश जारी किए गए

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बरसात के दिनों में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को 15 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन जिम्मेदार महकमे की लेट लतिफी एवं सुस्त चाल के चलते नियत समय पर कार्य पूरा हो सकेगा इसमें संशय है।

लोक निर्माण विभाग की ओर से लक्सर डिवीजन अंतर्गत राज्य आपदा मोचन निधि से 22 सड़कों की मरम्मत के लिए 429..02 लाख का प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेजा गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो पाएगा।

खस्ताहाल सड़कें होंगी ठीक

बरसात के दिनों में लक्सर लोक निर्माण विभाग की लक्सर डिवीजन अंतर्गत दो दर्जन से अधिक सडके क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिनमे कई सड़कों की हालत बेहद खस्ताहाल है। लोक निर्माण विभाग द्वारा लक्सर डिवीजन क्षेत्र अंतर्गत आने वाली 22 सड़कों का राज्य आपदा मोचन निधि (एस डी एम एफ) 2024-25 के अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़को के मरम्मत का प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेजा गया है, जिसके लिए 429.02 लाख के बजट की डिमांड की गई है। प्रस्ताव पास होने के बाद ही सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

इन सड़कों का भेजा गया है प्रस्ताव
पथरी नदी के पुल से ग्राम तिगरी 1.700 किलोमीटर।
सिद्ध बाबा मंदिर से ग्राम गंगदासपुर 1.800 किलोमीटर
सुल्तानपुर से निहेंद्पुर होते हुए भिक्कमपुर 5.000 किलोमीटर।
ग्राम महाराजपुर मेन मार्ग से बहादराबाद की ओर 6.300 किलोमीटर।
ग्राम बूढ़पुर जट होते हुए शमशान घाट तक 1.500 किलोमीटर।
बालाजी मंदिर से घोसीपुरा आमखेड़ी मार्ग 1.000 किलोमीटर।
बालाजी मंदिर से ताल कटोरिया की पुलिया तक 1.000 किलोमीटर।
नसीरपुर नथू खेड़ी 4.000 किलोमीटर।
सिकंदरपुर हरजौली जट मार्ग 3.000 किलोमीटर। आमखेड़ी सीकर मार्ग 2.500 किलोमीटर।
आम खेड़ी मार्ग 3.000 किलोमीटर।
खानपुर से दल्लावाला मार्ग 8.300 किलोमीटर।
हस्तमाली आलमपुर मार्ग 4.500 किलोमीटर।
दल्लावाला जोगावाला मार्ग 2.000 किलोमीटर।
लालपुर भोवावाली मार्ग 1.800 किलोमीटर।
बालावाली मार्ग से रायसी, सैदाबाद बाईपास मार्ग 9.375 किलोमीटर।
ब्राह्मणवाला प्रहलादपुर मार्ग 2.700 किलोमीटर।
गोवर्धनपुर लालचंद वाला डेरियो मार्ग 5.600 किलोमीटर।
बालावाली गिद्दावाली मार्ग 3.500 किलोमीटर।
गनौली महेशरी दाबकी करनपुर मार्ग 4.500 किलोमीटर।
लक्सर पुरकाजी मार्ग से रहीमपुर मार्ग 1.000 किलोमीटर।
भारूवाला मिर्जापुर मार्ग 1.600 किलोमीटर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button