शहीद नर सिंह और टीका सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
अल्मोड़ा/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अल्मोड़ा जिले के तहसील जैंती के धामदेव में सालम क्रांति दिवस के मौके पर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद नर सिंह और टीका सिंह को श्रद्धांजलि दी। 25 अगस्त 1942 को, स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, नर सिंह और टीका सिंह ने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इस महत्वपूर्ण बलिदान की याद में हर साल धामदेव में सालम क्रांति दिवस मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर सालम शहीद स्मारक के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपये की घोषणा की। इस राशि में पहले से की गई 25 लाख रुपये की शिक्षा मंत्री की घोषणा भी शामिल है। इसके साथ ही, उन्होंने मोरनौल जैंती से चैकुना दन्योला मोटर मार्ग का नाम अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी नर सिंह धानक के नाम पर करने और उनके पैतृक गांव में स्मारक बनाने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने सालम शहीद स्मारक स्थल के पर्यटन और संस्कृति विभाग के सहयोग से मास्टर प्लान के तहत विकास, जैंती से मोरनौला तक मोटर मार्ग में हॉटमिक्स और चौड़ीकरण कार्य, पनार नदी से धामदेव और कुटोली तक पंपिंग योजना का निर्माण, लिंक मोटर मार्ग का निर्माण और विभिन्न अन्य विकास कार्यों की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि पिछली बार की गई 50 लाख रुपये की घोषणा का टेंडर हो चुका है और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने सालम क्रांति के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस आंदोलन ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान एक नई ऊर्जा का संचार किया था। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के कारण आज हम स्वतंत्र और खुशहाल जीवन जी रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत बनाने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार भी इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हवालबाग स्थित रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर (आरबीआई) का भी उल्लेख किया, जो ग्रामीण अंचल के व्यवसायियों और युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।
कार्यक्रम में जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह मेहरा, जिलाधिकारी विनीत तोमर, एसएसपी देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।