चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के साथ इंडियन प्रीमियर लीग का होगा आगाज
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली महेंद्र सिंह धौनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग का आज से आगाज हो जाएगा।
अगर कोहली की टीम धोनी के धुरंधरों को पहले ही मैच में हरा देती है तो इससे बड़ी शुरुआत बैंगलोर के लिए नहीं हो सकती। दूसरी तरफ चैन्नई वो टीम है जो हमेशा टॉप-4 में रही और उसने क्रिकेट प्रेमियों तो जश्न मनाने के कई मौके दिए। जहां चेन्नई तीन बार की चैंपियन है, वहीं बैंगलोर की टीम में कई बड़े नाम होने के बावजूद अभी तक खिताब जीतने में नाकाम रही है।
अनुभवी क्रिकेटर्स से भरी चैन्नई
चेन्नई की टीम की उम्र 30 बरस के पार है। धौनी और शेन वॉटसन दोनों 37 वर्ष के हैं जबकि ड्वेन ब्रावो 35, फाफ डु प्लेसी 34, अंबाति रायडू और केदार जाधव 33 और सुरेश रैना 32 बरस के हैं। स्पिनर इमरान ताहिर 39 और हरभजन सिंह 38 वर्ष के हैं। भारतीय टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (31) और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (30) भी 30 वर्ष के पार हैं।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
CSK: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), फाफ डू प्लेसी, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, अंबाती रायडू, इमरान ताहिर/ मिचेल सैंटनर, ड्वेन ब्रेवो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मोहित शर्मा।
RCB: विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, शिमरॉन हेटमायर, पार्थिव पटेल, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नेथन कूल्टर नाइल, मोहम्मद सिराज।
कहां खेला जा रहा है CSK vs RCB के बीच मैच?
आईपीएल 2019 का पहला मुकाबला चेन्नई और बैंगलोर के बीच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है।
क्या है CSK vs RCB के बीच होने वाले मैच का समय?
चैन्नई और बैंगलोर के बीच पहला मुकाबला शनिवार रात 8 बजे शुरू होगा।
कहां देख सकते हैं CSK vs RCB का लाइव टेलीकास्ट?
मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और HD चैनल्स पर देखा जा सकता है।
कहां देखी जा सकती है CSK vs RCB मैच की लाइव की स्ट्रीमिंग?
आईपीएल के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।