योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मामला; आरोपी बरेली से गिरफ्तार
बरेली। डायल 112 पर कॉल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने कहा कि 26 जनवरी को लखनऊ पहुंचकर गोली मार दूंगा। शासन ने तत्काल संज्ञान लेकर लखनऊ से एटीएस को भेजा। बुधवार सुबह 8. 30 बजे आरोपित अनिल कुमार गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।
बैरियर नंबर दो के चौकी प्रभारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम सात बजे अनिल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका दोस्त पुष्पेंद्र बाइक वापस नहीं कर रहा। जानकारी के लिए फोन किया तो कहने लगा कि लखनऊ में चारबाग स्टेशन आ गया है। इसके बाद पुलिसकर्मी को गालियां देकर फोन डिस्कनेक्ट कर दिया।
’26 जनवरी को मार दूंगा गोली’
इसके बाद रात 11 बजे उसने डायल 112 पर कॉल कर दी। कहा कि 26 जनवरी को मुख्यमंत्री को जान से मार दूंगा। सभी कॉल उसने अपने फोन नंबर से ही की थीं। धमकी की सूचना पर आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) रात में ही बरेली पहुंच गया।
अहलादपुर मिली आखिरी लोकेशन, दौड़ती रही पुलिस
धमकी दिए जाने के बाद पुलिस और एटीएस ने आरोपित को तलाशना शुरू किया। उसका फोन ट्रेस किया, लेकिन आखिरी लोकेशन अहलादपुर मिल रही थी। पुलिस की दो टीमें अहलादपुर पहुंची, लेकिन वहां से कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने अनिल के नंबर की आईडी निकलवाई तो पता चला कि वह नवाबगंज की है। दो टीमें नवाबगंज के लिए रवाना हुई। उसके घर पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि वह घर पर नहीं रहता है। स्वजन ने बताया कि उन्हें यह भी नहीं पता कि अनिल है कहां पर? इसके बाद वहां से भी टीमें आ गई और उसके फोन खुलने का इंतजार होने लगा। बुधवार सुबह जब अनिल ने अपना फोन खोला तो उसे गिरफ्तार किया। उसके साथ एक अन्य को भी पकड़ा है।
लोगों में रोष, बिगड़ने लगा सौहार्द
पुलिस ने प्राथमिकी में बताया है कि आरोपित के धमकी देने के बाद लोगों में रोष उत्पन्न हो गया। प्रादेशिक समूह में सौहार्द बिगड़ने लगा। किसी तरह से पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाई। इसके बाद आरोपित की तलाश और तेज कर दी गई।
आरोपी युवक से की जा रही पूछताछ
इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री को गोली मारने का धमकी भरा एक फोन डायल 112 के माध्यम से आया था। सूचना के तुरंत बाद ही मामले में प्राथमिकी लिखकर आरोपित अनिल को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।