उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर मचे सियासी घमासान के बीच भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने दी सफाई, जानें- क्या कहा
उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर अमर्यादित टिप्पणी के बाद मचे सियासी घमासान के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सफाई दी है। उनका कहना है कि ‘जो मैंने कहा, वह पहाड़ की भाषा में सामान्य शब्द हैं, मजाकिया लिहाज से कहा। किसी को दुख हुआ तो अपने शब्द वापस लेता हूं। मैं इंदिरा हृदयेश का बहुत सम्मान करता हूं, वह वरिष्ठ नेता हैं।’
आपको बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नैनीताल के भीमताल में मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम किया। इस दौरान भगत के बोल बिगड़ गए और उन्होंने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। कार्यक्रम में कई महिलाएं भी मौजूद थीं। फिर उनका ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।
इसके बाद से ही उत्तराखंड की सियासत में बवाल मच गया। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसको लेकर आधी रात ट्वीट कर नेता प्रतिपक्ष से माफी मांगी। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत तमाम दिग्गजों ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लिया और शब्दों की गरिमा का ध्यान रखने हिदायत दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी इसे लेकर काफी उबाल है।