बिना लाइसेंस फल-सब्ज़ी कारोबारियों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया
कोरोना वायरस से बचाव को लिए प्रशासन द्वारा पिछले कई दिनों से नवीन मंडी में फुटकर फल-सब्ज़ी कारोबारियों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया। ऐसे में शनिवार को फुटकर व्यापारी जन कल्याण समिति के लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध नाराज़गी ज़ाहिर की। साथ ही समिति ने प्रशासन से मांग की है कि फुटकर सब्ज़ी व्यापारियों को मंडी परिसर में एंट्री करने की अनुमति देने के साथ ही व्यापारियों को कारोबार करने के लिए जगह चिंहित करे। इसके साथ ही बिना लाइसेंस सब्जी बेचने वालों पर रोक लगे।
समिति के अध्यक्ष हसीनुद्दीन व महामंत्री सुलेमान ने कहा कि मंगलपड़ाव मंडी में शहर के अधिकांश लोग ख़रीदारी करने पहुंचते हैं। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के आदेश पर मंडी कई दिनों से बंद है। जिसके चलते फुटकर कारोबारियों पर रोज़ी-रोटी का संकट बढ़ गया है। साथ मंडी में प्रवेश लगने से फुटकर बाज़ार पूरी तरह प्रभावित गो गया है। वहीं, इन दिनों अॉटो चालक, मजदूर आदि व्यवसाय करने वाले भी सब्ज़ी बेच रहे हैं। जबकि नगर निगम द्वारा जारी लाइसेंस व समिति से पंजीकृत व्यापारियों को व्यवसाय करने की अनुमति है। प्रशासन से मांग है कि बिना पंजीकृत के फल-सब्ज़ी बेचने नाले के खिलाक कार्रवाई करे।