अरविंद केजरीवाल ऊधमसिंह नगर के पंतनगर एयर पोर्ट पहुंचे, महिलाओं से करेंगे सीधा संवाद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ऊधमसिंह नगर के पंतनगर एयर पोर्ट पहुंच चुके हैं। यहां से वह कार से काशीपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। काशीपुर में केजरीवाल के आज दो कार्यक्रम हैं। सबसे पहले वह रानगर रोड स्थित एक होटल में महिला संवाद करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब की तर्ज पर ही उत्तराखंड में महिलाओं के लिए हजार रुपये प्रतिमाह की घोषणा कर सकते हैं। इसके अलावा दूसरा कार्यक्रम रामलीला मैदान में वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें वह तराई की छह सीटों को साधने का प्रयास करेंगे किसानों के वोटों पर भी नजर है।
उत्तराखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल आम जनता को अपनी ओर लाने की जुगत में जुटे हैं। आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य में पकड़ बनाने के लिए पार्टी के दिग्गज उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं। यही वजह है कि दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर उत्तरखंड दौरे पर हैं।
वे ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में आज जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वो महिलाओं से सीधा संवाद भी करेंगे। उनका ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि केजरीवाल जब भी प्रदेश के दौरे पर आते हैं तो कई घोषणाएं कर जाते हैं। केजरीवाल मुफ्त बिजली और मुफ्त तीर्थयोजना की घोषणा भी कर चुके हैं।