JNU हिंसा में घायल हुए सभी 34 छात्रों को एम्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई
में रविवार रात हुई हिंसा में घायल हुए सभी 34 छात्रों को एम्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इलाज के लिए छात्रों को ट्रामा सेंटर में बीती रात भर्ती किया गया था। ट्रामा सेंटर के चीफ डॉक्टर राजीव मल्होत्रा ने इसकी जानकारी दी।
वीसी ने छात्रों को शांति बनाए रखने को कहा
जेएनयू हिंसा को लेकर आजा यानी सोमवार को वीसी एम. जगदीश कुमार ने छात्रों ने शांति बनाए रखने के अपील की है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सभी छात्रों की अकादमिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के मद्देनजर सुविधा प्रदान करने प्रतिबद्ध है और इस प्रक्रिया के लिए किसी भी छात्र को डरने की जरूरत नहीं है।
नकाबपोश लोगों ने छात्रों के साथ की मारपीट
गौरतलब है कि रविवार रात को जेएनयू कैंपस में लाठी-डंडे के साथ कुछ नकाबपोश लोग घुस गए। इसके बाद उन्होंने जेएनयू छात्रों के साथ मारपीट की। छात्रों को मारपीट के अलावा जेएनयू संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। हालात से निपटने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन को कैंपस में पुलिस को बुलाना पड़ा। इस हिंसा में कम से कम 25 लोग घायल हुए। इस पूरी घटना के बाद तुंरत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एम्स ट्रामा सेंटर छात्रों से मिलने पहुंची थी।