गुवाहाटी में टी20 रद्द होने के बाद अब इंदौर में मुकाबला,पढ़िए पूरी खबर
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला तो बारिश की वजह से धुल गया। गुवाहाटी टी20 के रद होने के बाद अब दोनों टीमें इंदौर में सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलने उतरेगी। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा क्योंकि यहां जीत दर्ज करने वाली सीरीज में कम से कम हारेगी नहीं।
टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम सात बजे होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले दर्शकों के अंदर यही चिंता होगी कि कहीं बारिश यहां भी तो मजा खराब नहीं कर देगी। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक मैच के दौरान बारिश का आशंका नहीं है।
कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच ?
भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला पहला मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे से शुरू होगा दूसरा टी20 मैच ?
भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला शाम सात बजे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 6.30 बजे किया जाएगा।
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें ?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत बनाम श्रीलंका के दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और श्रीलंका के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप हॉटस्टार पर जा सकते हैं।
इसके अलावा हिंदी में लाइव अपडेट्स के लिए आप www.jagran.comपर लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर आपको हर मैच की अपडेट्स, लाइव स्कोर और नतीजे सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे।
पहले मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी।