सेना भर्ती रैली में युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा
सेना की ओर से बार-बार मुनादी कर युवाओं से पीछे हटने को कहा गया, लेकिन युवा पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। कई युवा सेना के गेट पर चढ़ गए। इससे सेना का गेट टूटा गया। सेना को गेट खोलने तक के लिए जगह नहीं मिल पाई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेना के जवानों ने लाठी फटकारी तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई। युवा इधर-उधर भागने लगे। इससे कई युवाओं के जूते-चप्पल खुल गए। कई युवाओं के बैग व कपड़े सड़क पर गिर गए। जिस कारण कुछ युवा चोटिल भी हो गए।
शाम पांच बजे तक 11 हजार अभ्यर्थी हुए रवाना
देर रात्रि तक व्यवस्थाओं में जुटे रहे डीएम व एसपी
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक रेखा यादव स्वयं ग्राउंड जीरो में मौजूद रहकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मंगलवार की देर रात्रि तक दोनों अधिकारियों ने भर्ती स्थल का निरीक्षण कर प्रादेशिक सेना भर्ती रैली में शामिल होने आए बाहरी राज्यों के युवाओं को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने भर्ती स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए तैनात अधिकारियों और पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए।
भर्ती के दौरान 6-7 लोगों की मृत्यु होने की अफवाह फैली
प्रादेशिक सेना भर्ती रैली के दौरान बुधवार को 6-7 लोगों की मृत्यु होने की अफवाह फैल गई। लोग मीडिया दफ्तर में भी फोन कर मामले की जानकारी लेते नजर आए। देर सांय पुलिस ने सूचना जारी करते हुए कहा कि भर्ती के दौरान शांति व्यवस्था बनी हुई है। इस प्रकार की काेई भी घटना नहीं हुई है। भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है और ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पिथौरागढ़ पुलिस ने सभी जनता व भर्ती के उम्मीदवारों से अपील है कि वह इस प्रकार की किसी भी भ्रामक अफवाहें प्रसारित न करें और न ही किसी के बहकावे में आएं।