उत्तराखण्ड

उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा संग होली मिले ‘काऊ’

देहरादून। वर्ष 1994 में गठित हुई उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा, उ.प्र. देहरादून इस वर्ष अपनी रजत जयंती मनाने वाली है और प्रत्येक वर्ष की भांति वैश्य समाज इस सभा के माध्यम से होली मिलन समारोह आयोजित करता आया है। इस वर्ष भी उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा आज दिनांक 25.02.2018 को कृष्णा वैडिंग प्वाईन्ट में इस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रायपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक श्री उमेश शर्मा ‘काऊ’ विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा उ.प्र. देहरादून न सिर्फ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर आपसी मेलजोल को बढ़ावा देती रही है, बल्कि गरीब कन्याओं का विवाह कराने जैसे सामाजिक कार्याें में रूचि लेती रही है। सभा द्वारा इस वर्ष सभी से विशेष तौर पर जनहित में आग्रह किया गया कि- प्रायः यह देखने में आया है कि अपने देवी-देवताओं की तस्वीरें व्यवहार में देने वाले लिफाफों पर व कैलेण्डरों व पोस्टरों पर छपी होती है व इन लिफाफों, कैलेण्डरों व पोस्टरों को इस्तेमाल के उपरान्त लोग कचरे में या ज़मीन पर फेंक देते हैं जो कि उनका निरादर करने के समान है, अतः या तो ऐसे लिफाफों आदि में देवी-देवताओं के चित्र न बनाये जायें और यदि बनाये जाते हैं तो इस्तेमाल के उपरान्त इन्हें एकत्रित कर जला दिया जाये। साथ ही सभा ने लोगों से सफाई व्यवस्था बनाये रखने का आग्रह किया व अपने घरों/दुकानों का कचरा नियत स्थान जैसे कूडेदान आदि में ही डालने का अनुरोध किया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों का प्रोत्साहन किया व उन्हें पुरूस्कृत किया। उन्होंने कहा कि उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा से जुड़े सदस्य जो बच्चांे को गीत-नृत्य आदि सिखाते हैं, व जो लोकहित के कार्याें में भागीदारी करते हैं और अपने सामथ्र्य अनुसार योगदान देते हैं वे बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं और ऐसी भावना को और प्रोत्साहित करते रहना बेहद आवश्यक है।इस अवसर पर सभा के संरक्षणगण श्री चन्द्रगुप्त विक्रम, ई0 एम0सी0 गुप्ता, श्री अनिल मित्तल, प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश मित्तल (एडवोकेट), संगठन मंत्री श्री योगेश अग्रवाल, महामंत्री श्री पी.डी. गुप्ता, उपाध्यक्षगण श्री आदेश गुप्ता, श्री वाई. पी. अग्रवाल, आॅडिटर श्री राजीव गुप्ता, डा0 पवन कुमार गोयल, श्री हरिशंकर अग्रवाल, श्री विजेन्द्र बंसल, श्री आलोक मित्तल, श्री रोशन लाल अग्रवाल, श्री राम कुमार तायल, श्री सुरेन्द्र अग्रवाल (पत्रकार) आदि उपस्थित थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button