इंदिरा कॉलोनी वार्ड का तेजी से विकास करेंगी वंशिका सोनकर : खजान दास
विधायक खजानदास ने कहा- कहा कि यदि वंशिका सोनकर इंदिरा कॉलोनी वार्ड की पार्षद बनती हैं तो वे भी अपने पिता की तरह आगे बढ़कर जनहित के कार्य करेंगी एवं वार्ड का तेजी से विकास करेंगी।
देहरादून। नगर निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी से भाजपा की पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वंशिका सोनकर के चुनाव प्रचार को गति देते हुए वार्ड के भीतर एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता खजान दास मौजूद रहे।
जनसभा के दौरान वार्ड की जनता को संबोधित करते हुए विधायक खजान दास ने बीजेपी पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर के समर्थन में जनता से वोटो की अपील की। विधायक खजान दास ने कहा कि वंशिका सोनकर के पिता एवं वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने पार्षद पद पर रहते हुए लगातार 10 वर्षों तक वार्ड में अनेक विकास कार्य किए हैं। अब उनकी पुत्री वंशिका सोनकर चुनाव मैदान में है, आप सभी वंशिका को अपना आशीर्वाद प्रदान कर भारी मतों से विजयी बनाएं, वंशिका सोनकर आपकी अपनी बेटी हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यदि वंशिका सोनकर इंदिरा कॉलोनी वार्ड की पार्षद बनती हैं तो वे भी अपने पिता की तरह आगे बढ़कर जनहित के कार्य करेंगी एवं वार्ड का तेजी से विकास करेंगी।
जनसभा में अपने विचार रखते हुए पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने क्षेत्र वासियों से अपनी पुत्री वंशिका सोनकर को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वंशिका सोनकर की जीत वार्ड की जनता की जीत होगी। क्षेत्र में सभी के हितों का ध्यान रखा जाएगा और सभी अटके हुए कार्यों को वंशिका सोनकर पूर्ण कराएंगी।
वहीं बीजेपी की पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने भी वार्ड की जनता से अपने लिए वोटों की अपील करते हुए समर्थन मांगा।
जनसभा के दौरान मौजूद वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए वंशिका सोनकर को समर्थन देने की बात कही।