national
एसएसपी अनुराग आर्य ने देवरनिया थाने का किया निरीक्षण, ड्यूटी में लापरवाही पर दो दारोगा समेत तीन की खुली जांच
बरेली। एसएसपी ने बुधवार को देवरनिया थाने का निरीक्षण किया। प्रार्थना पत्रों की जांच में गंभीरता नहीं दिखाना व विवेचनाओं में लापरवाही के चलते एसएसपी ने दो दारोगाओं समेत तीन पुलिसकर्मियों की जांच खोली है। तीनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया है।
एसएसपी अनुराग आर्य (IPS Anurag Arya) बुधवार सुबह करीब 1:15 बजे वहां पहुंचे। सलामी होने के बाद उन्होंने निरीक्षण शुरू किया। थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस, कंप्यूटर कक्ष समेत पूरे थाना परिसर को घूमा। इसके बाद पुलिसकर्मियों के काम करने का तरीका और उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी ली। बीते दिनों हल्का नंबर तीन में एक सर्राफ के यहां नकबजनी हुई थी। उस क्षेत्र की जिम्मेदारी दारोगा अनिल और कांस्टेबल सचिन की थी।
विवेचना कार्या में लापरवाही आई सामने
जब एसएसपी ने उस घटना के बारे में जानकारी ली और उनका रजिस्टर देखा तो पता चला कि दारोगा अनिल शिकायती पत्रों पर कार्रवाई करने में रुचि नहीं दिखा रहे थे। विवचेनाओं में भी लापरवाही थी। इसकी वजह से उनकी जांच खोली गई। इसी तरह से सिपाही सचिन की भी ड्यूटी में सक्रियता नहीं होने की वजह से उनकी भी जांच खोली गई।
इतना ही नहीं, दारोगा मनोज की जांच की तो पता चला कि वह भी शिकायती पत्रों में रुचि नहीं ले रहे न ही वह विवेचनाओं को सही ढंग से कर रहे हैं, इसलिए उनकी भी जांच खोली है। जांच रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा उन्होंने थाना परिसर में नवनिर्मित बैडमिंटर कोर्ट का भी शुभारंभ किया। निर्माणाधीन बैरकों में लगे मटेरियल की कमेटी से जांच कराने की बात कही। थाने पर लावारिस वाहन, की नीलामी को निर्देश दिए।
इन पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत
एसएसपी ने उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इसमें दारोगा नवदीप, कुशलपाल, अंनू पंवार, ऋतु और अंकिता, व कांस्टेबल सुरेंद्र चौधरी को शामिल है। इन सभी ने अपने कार्यों को बेहतर और उत्कृष्ट ढंग से किया था।