crime
प्रतापगढ़ जिले में गैंगस्टर हत्या लूट समेत विभिन्न मामलों में बदमाश पुलिस से हुई मुठभेड़
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में गैंगस्टर हत्या लूट समेत विभिन्न मामलों में नामजद अपराधी हिमांशु यादव की पुलिस से मुठभेड़ हुई। बदमाश हिमांशु यादव के बाएं पैर में गोली लग गई। उसे पकड़ लिया गया व उपचार के लिए राजा प्रताप बहादुर अस्पताल भेजा गया। उसका साथी भाग निकला। एएसपी संजय राय ने अस्पताल पहुंचकर उससे पूछताछ की।
गैंगस्टर, हत्या लूट समेत विभिन्न मामलों में नामजद अपराधी हिमांशु यादव की पुलिस से मुठभेड़ हुई। सोमवार भोर में हथिगवां धीमी के पास हुई मुठभेड़ में हिमांशु यादव के बाएं पैर में गोली लग गई। उसे पकड़ लिया गया व उपचार के लिए राजा प्रताप बहादुर अस्पताल भेजा गया। उसका साथी भाग निकला। एएसपी संजय राय ने अस्पताल पहुंचकर उससे पूछताछ की।
पुलिस के अनुसार, हिमांशु अंतरजनपदीय बदमाश है। उस पर प्रतापगढ़, प्रयागराज में चोरी, लूट, गैंग्सटर एक्ट के आठ मुकदमें दर्ज हैं। उसके पास एक तमंचा व कारतूस मिला है। यह मुठभेड़ सीओ अजीत सिंह के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक हथिगवां नंदलाल सिंह व टीम से हुई।
चेकिंग के दौरान शातिर लुटेरा हिमांशु यादव पुत्र अशोक कुमार यादव निवासी दलापुर मजरा कांटी अखैबरपुर थाना हथिगवां पकड़ा गया। उस पर एक और केस दर्ज किया गया, जो पुलिस टीम पर फायर करने का है। उसके गिरोह के छह सदस्यों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अपराध करने का रास्ता सदैव जेल की ओर जाता है। अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ही लेती है।