उत्तराखण्ड
बड़कोट में भीषण अग्निकांड, 7 मकान और 5 दुकानें जलकर खाक
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जिले के बड़कोट के पुराने बाजार में देर रात एक भीषण आगजनी की घटना में पांच परिवारों का मकान और पांच दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास स्थित राकेश भंडारी के भवन में आग लगने से शुरू हुई। इस घटना ने पांच परिवारों को बेघर कर दिया। स्थानीय लोगों और पुलिस के त्वरित प्रयासों से आग अन्य घरों तक फैलने से बची।
रात करीब पौने तीन बजे आग लगने की सूचना मिली। घटना के समय स्थानीय निवासियों ने हल्ला मचाया। मकान में रह रहे लोगों किसी तरह अपनी जान बचाई।
आग पर काबू पाने में स्थानीय लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत की, लेकिन फायर ब्रिगेड का वाहन समय पर न पहुंच पाने और खराब स्थिति में मिलने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।