कई दिनों से बढ रही ठंड के प्रकोप से लोगों का जीना हुआ मुहाल
शामली/कांधला-कई दिनों से कोहरे व ठंड का प्रकोप बढता ही जा रहा है। लगातार बढ रही ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।लोग गर्म कपडो का सहारा लेते दिखाई दे रहे है।
सवेरे घने कोहरे के कारण शुरू हुई ठंडी हवाओं से बचने के लिए अधिकांश लोग अपने घरों मे ही दुबके रहे। कोहरे के कारण रेल व सडक यातायात भी प्रभावित हो रहा है।रेल भी अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही है।जिस वजह से यात्रियों को भी भारी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है।
दिसम्बर माह शुरू होने के बाद ठंड ने भी अपनी दस्तक दे दी है।गुरुवार को आसमान मे घना कोहरा छाए रहने के कायण वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। आज सवेरे से ही कोहरा और शीत लहरों के चलते तेज हवाओं के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।आज सुबह से कोहरे का भारी प्रकोप बना हुआ है। जिस कारण काफी ठंड बनी हुई है। छात्र, छात्राओं को भी घने कोहरे मे ही स्कूल, कालेज जाने व आने मे भारी परेशानी हो रही है।तथा मजबूरी मे स्कूल व कालेजो मे पढाई हेतु जाना पड रहा है। कई अभिभावक तो अपने बच्चो को खुद ही स्कूल कालेजो मे लेकर पंहुचे है।अभी तक नगर पालिका परिषद द्वारा इतनी ठंड व शीत लहर होने के बावजूद भी किसी भी चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है ।जिस कारण लोगों को इस भीषण ठंड से बचने के लिए कई चौराहों पर आग जलाकर हाथ तांपते हुए देखा गया है। नगर वासियों ने नगर पालिका परिषद एवं जिला प्रशासन से इस भीषण ठंड और कोहरे से बचाने हेतु सभी चौहराहो पर अलाव जलाने की मांग की है।तथा छोटे बच्चो को इस ठंड व कोहरे को देखते हुए । स्कूलो मे अवकाश रखने की मांग की है ।ताकि छोटे बच्चो को ठंड व बिमारी से बचाया जा सके।