गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, कई कार्यक्रमों में लेंगे भाग
गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार को गोरखपुर आएंगे। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह के समापन सत्र में शामिल होंगे। उसके बाद एमजी पीजी कालेज में प्रतिमा का लोकार्पण करने जाएंगे। मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में रात्रि निवास करेंगे। सोमवार की सुबह लखनऊ रवाना होने की संभावना है।
यह है सीएम का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सुबह करीब 11 बजे महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय सोनबरसा पहुंचेंगे। वहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद एमपी पालिटेक्निक पहुंचेंगे और वहां से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। शाम चार बजे एमजी डिग्री कालेज पहुंचेंगे। वहां नेशनल एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित की गई महात्मा गांधी पीजी कालेज के लगातार 47 वर्षों तक प्रबंधक रहे स्व. प्रेम नारायण श्रीवास्तव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे।
मोदी-योगी के कार्यों से बदल रही देश की तस्वीर : नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य और भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह को शनिवार को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की महानगर कमेटी ने सम्मानित किया। होटल सागर रत्ना में आयोजित कार्यक्रम में डा. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों से देश की तस्वीर बदल रही है।
कार्यक्रम संयोजक एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक डा. वाई सिंह ने कहा कि भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता निष्ठा, समर्पण और परिश्रम से सदन की शोभा बढ़ा सकता है। प्रदेश संयोजक डा. अभय मणि त्रिपाठी, डा. डीके सिंह, विधायक डा. असीम कुमार, विधायक गणेश चौहान ने भी अपने विचार रखे। संचालन डा. आरपी शुक्ल ने किया। इस दौरान डा. अमित सिंह श्रीनेत, डा. विवेक सेठ, डा. एसके लाट, डा. शिवशंकर शाही, डा. दिलीप मणि त्रिपाठी, डा. रामयश यादव, डा. एमके गुप्ता, डा. एससी कौशिक, डा. दिनेश चंद्रा, डा. धर्मेंद्र राय, डा. एके राय, डा. अमित पांडेय, डा. एपी गुप्ता, डा. राजेश गुप्ता, डा. संजीव सिंह, डा. मनमोहन बरनवाल, डा. ओंकार राय आदि मौजूद रहे।