national

पीएम मोदी बताएंगे डिपाजिट इंश्योरेंस प्रोग्राम के फायदे,दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘डिपोजिटर्स फर्स्ट कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘डिपोजिटर्स फर्स्ट: गारंटीड टाइम-बाउंड डिपाजिट इंश्योरेंस पेमेंट अपटू 5 लाख’ पर एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएम कार्यालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री और RBI के गवर्नर भी इस समारोह में शामिल होंगे।

बयान में कहा गया है, ‘डिपाजिट इंश्योरेंस भारत में काम कर रहे सभी वाणिज्यिक बैंकों में सेविंग, फिक्स्ड, करेंट और रिकरिंग डिपाजिट आदि जैसे डिपाजिट को कवर करता है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यरत राज्य, केंद्रीय और प्राथमिक सहकारी बैंक भी शामिल हैं।’

इसमें आगे कहा गया है कि एक अभूतपूर्व सुधार में बैंक जमा कवर को एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है। प्रति बैंक पांच लाख रुपये प्रति डिपाजिटर्स के डिपाजिट इंश्योरेंस के साथ, पिछले फाइनेंशियल ईयर के अंत में पूरी तरह से प्रोटेक्टेड अकाउंट की संख्या 80 फीसद के इंटरनेशनल बेंचमार्क के मुकाबले भारत में अकाउंट की संख्या 98.1 फीसद थी।

पीएमओ ने बताया कि अंतरिम भुगतान की पहली किश्त जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम द्वारा हाल ही में जारी की गई है, 16 शहरी सहकारी बैंकों के जमाकर्ताओं से प्राप्त दावों के खिलाफ, जो आरबीआई द्वारा प्रतिबंध के तहत हैं। 1 लाख से अधिक जमाकर्ताओं के वैकल्पिक बैंक खातों में उनके दावों के खिलाफ 1,300 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button