पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 34457 नए मामले सामने आए और 375 संक्रमितों की मौत
नई दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 34,457 नए मामले सामने आए और 375 संक्रमितों की मौत हो गई। मंत्रालय के अनुसार फिलहाल देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,61,340 है जो पिछले 151 दिनों में सबसे कम है। अभी देश में कुल संक्रमण के मामलों का 1.12 फीसद हिस्सा सक्रिय मामलों का है जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है। महामारी की शुरुआत से अब तक देश भर में कुल संक्रमण का आंकड़ा 3,23,93,286 हो गया वहीं अब तक मरने वालों की कुल संख्या 4,33,964 है।
मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट 97.54 फीसद है जो पिछले साल मार्च के बाद सबसे अधिक है। 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 2,265 केस की कमी हुई। मंत्रालय ने जानकारी दी कि हर दिन आने वाला संक्रमण दर 2 फीसद है। पिछले 26 दिनों से यह 3 फीसद से कम है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.98 फीसद है। यह पिछले 57 दिनों से 3 फीसद से कम है।
देश में अब तक कुल कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 50,45,76,158 हो गया है इसमें से 17,21,205 सैंपलों की टेस्टिंग शुक्रवार को की गई है। इस घातक कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,15,97,982 है। महामारी से बचाव के लिए देशभर में जारी कोरोना वैक्सीनेशन के तहत अब तक कुल 57.61 डोज लगाई जा चुकी है।
2019 के अंत में कोरोना संक्रमण का पहला मामल चीन के वुहान में दर्ज हुआ था जिसके बाद दो-तीन माह के भीतर इसने पूरी दुनिया को चपेट में ले लिया। भारत में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 20 लाख पहुंच गया था और साल के अंत तक यह एक करोड़ से अधिक हो चुका था। वहीं 2021 के मई में कुल मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ और जून में 3 करोड़ के पार चला गया।
जान्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार शनिवार सुबह तक दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 210,783,833 और कुल मौतों की संख्या 4,413,673 हो चुकी। महामारी से बचाव के लिए वैश्विक कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 4,867,003,253 वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कोरोना संक्रमण के कारण शुरुआत से ही अमेरिका में हालात काफी खराब हैं। यहां अब तक कुल 37,611,752 मामले आ चुके हैं और मरने वाले संक्रमितों की संख्या 627,833 दर्ज की गई है।