संक्रमण के मामलों में रोजाना कमी दर्ज की जा रही, मिले 32,937 नए संक्रमित
नई दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने सोमवार सुबह भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को जारी किया। इसके मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 32,937 नए मामले दर्ज हुए और 417 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं इस अवधि में कोरोना संक्रमण से 35,909 लोग ठीक हुए। फिलहाल देश में 3,81,947 सक्रिय मामले हैं।
54,58,57,108 लग चुकी वैक्सीन
भारत में अब तक कोरोना महामारी (COVID-19 Pandemic) के लिए कुल 49,48,05,652 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें से 11,81,212 सैंपल की टेस्टिंग केवल रविवार को की गई। यह जानकारी सोमवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दिया है। जहां तक कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में जारी वैक्सीनेशन अभियान की बात है तो अब तक कुल 54,58,57,108 वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिसमें से बीते 24 घंटों में 17,43,114 वैक्सीन लगाई गईं।
राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को केंद्र की ओर से मुफ्त वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 56.81 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 2.89 करोड़ से अधिक डोज इस्तेमाल के लिए मौजूद है।
2019 के अंत में चीन के वुहान में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। जिसके बाद इस घातक वायरस संक्रमण ने पूरी दुनिया को चपेट में ले लिया। मार्च 2020 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 3,22,25,513 हो चुकी है और अब तक कुल 4,31,642 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। हालांकि संक्रमण से अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 3,14,11,924 है।