national

सीएम योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में माफिया व अपराधियों की काली कमाई जब्त करने की कार्रवाई लगातार जारी

लखनऊ  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों की काली कमाई जब्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है। मार्च 2017 से जुलाई 2021 के बीच पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत माफिया और अपराधियों की रिकॉर्ड 1848 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। माफिया के कब्जों पर प्रशासन का बुल्डोजर बेधड़क चला है।

उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मार्च 2017 से अब तक गैंगेस्टर एक्ट के तहत 13801 मुकदमे दर्ज कर 43294 आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है। 630 आरोपितों के विरुद्ध रासुका के तहत भी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 25 हजार रुपये तक के 10402 पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 50 हजार रुपये से अधिक के 107 अपराधी पकड़े गए। गैंगेस्टर एक्ट के 1447 प्रकरणों में पुलिस ने माफिया व अपराधियों की 1848 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति जब्ज की गई।

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि सूचीबद्ध 25 माफिया के विरुद्ध भी अभियान के तहत निरंतर कार्रवाई की जा रही है। सूचीबद्ध माफिया की 702 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है। इनमें माफिया मुख्तार अंसारी व उसके गिरोह के सदस्यों की 194 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। माफिया अतीक अहमद व गिरोह के सदस्यों की 355 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है।

इसी प्रकार कुख्यात सुंदर भाटी और गिरोह के सदस्यों की 63 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई। माफिया कुंटू सिंह की 17 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई। सूचीबद्ध माफिया व उनके गुर्गों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के तहत अब तक 250 से अधिक शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त कराए गए हैं। अवैध निर्माध ध्वस्त कराने के साथ ही कई सरकारी जमीनों को भी माफिया के कब्जे से मुक्त कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button