भारत में लगातार नए मामले 40,000 से ऊपर, केरल में फिर मिले आधे संक्रमित
नई दिल्ली, भारत में लगातार नए मामले 40,000 से ऊपर ही दर्ज किए जा रहे हैं। देश में फिलहाल दूसरी लहर ही पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है और तीसरी लहर का अंदेशा जताया जा चुका है। पिछले कुछ दिनों पहले कोरोना के नए मामले 29,000 की लाइन में पहुंच गए थे, लेकिन इसके बाद फिर मामले 40 हजार से ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 41,649 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 37,291 लोग कोरोना से रिकवरी भी किए हैं। साथ ही पिछले घंटों 593 मौतें भी दर्ज की गई है। यहां यह समझना भी बेहद जरूरी है कि पूरे देश में सामने आ रहे कुल मामलों के आधे केवल केरल राज्य से ही दर्ज हो रहे हैं। यह पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है। राज्य में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच एक केंद्रीय टीम तिरुवनंतपुरम भी पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब कोरोना के कुल मामले 3 करोड़ 16 लाख 13 हजार 993 हो गए हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में फिलहाल 4 लाख 8 हजार 920 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। रिकवरी की बात करें तो 3 करोड़ 7 लाख 81 हजार 263 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कुल 4 लाख 23 हजार 810 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि बीते दिन तक देश में सक्रिय मामले 4,05,155 थे, जहां इसमें अब 3765 मामलों का इजाफा हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक कुल 46,15,18,479 कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में दी गई 52,99,036 भी शामिल हैं। 29 जुलाई को अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 46,46,50,723 हो गई है, जिसमें शुक्रवार को जांचे गए 18,16,277 नमूने शामिल हैं।
केरल में कोरोना मामलों को काबू में लाने की कोशिश
केरल में कोरोना संक्रमण के मामले नियंत्रण में नहीं आ रहे। राज्य में लगातार चौथे दिन 20 हजार से ज्यादा मामले पाए गए जो देश भर में सामने आए कुल नए मामलों के आधे हैं। प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या भी सौ से ऊपर बनी हुई है। शुक्रवार रात 12 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 20,772 हजार केस दर्ज हुए हैं। केरल में 116 मौतें भी हुई हैं। केरल के हालात के चलते सक्रिय मामले भी लगातार तीन दिनों से बढ़ रहे हैं। पहले सक्रिय मामले चार लाख से नीचे आ गए थे और अब एक बार फिर चार लाख को पार कर गए हैं। केंद्र सरकार ने केरल में हालात से निपटने के लिए अपनी टीम भी भेजी है।