national

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में विकास योजनाओं की देंगे सौगात

गोरखपुर,  दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को भी विकास योजनाओं की सौगात देंगे। बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री 39.53 करोड़ की लागत से होने वाले 48 कार्यों का शिलान्यास और 40.71 करोड़ रुपये से होने वाले 75 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें नगर निगम से जुड़े ग्रामीण विधानसभा, पिपराइच, सहजनवां खजनी और बांसगांव विधानसभाओं के विकास कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे।

सुबह मुख्यमंत्री शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचेंगे। शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे। यहां से निकलने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस जाएंगे। वहां वह नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री उनके साथ भोजन भी कर सकते हैं।

सड़कों का होगा निर्माण

बुधवार को मुख्यमंत्री जिन परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे उनमें ज्यादातर सड़कों से जुड़ी हैं। इसके साथ ही नलकूपों की मरम्मत का भी काम होना है। गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की 60 परियोजनाओं का भी मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण व शिलान्यास होगा। 10 परियोजना बांसगांव, चार खजनी और एक परियोजना बांसगांव विधानसभा क्षेत्र की है।

गोरखनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार को मिले एक करोड़ 32 लाख

पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध बनाने के मकसद से गोरखनाथ मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण कार्य के लिए पर्यटन विभाग ने एक करोड़ 32 लाख रुपये की दूसरी किश्त जारी कर दी है। पहली किश्त के रूप में एक करोड़ 81 लाख रुपये पहले जारी किए जा चुके हैं। इनमें से एक करोड़ 66 लाख रुपये अबतक खर्च हो चुके हैं।

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि मंदिर में तीन करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से नाली और सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इसी धनराशि से मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार का जीर्णोद्धार कार्य भी हो रहा है। पर्यटन सचिव ने बताया कि इस धनराशि से मंदिर में चल रहे कार्यों में तेजी आएगी। योजना के मुताबिक कार्य को जल्द पूरा किया जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button