सोना के भाव में आई गिरावट, जाने क्या है भाव
नई दिल्ली, Sarafa Bazar के साथ MCX पर Gold ke rate गिर रहे हैं। इंटरनेशनल मार्केट में डिमांड घटने से सोने की कीमतें नीचे आई हैं। मंगलवार को एक्सचेंज खुलने के बाद सोना वायदा भाव अगस्त एक्सपायरी 43 रुपए नीचे 49100 रुपए पर था। जबकि अक्टूबर एक्सपायरी 49403 रुपए पर चल रहा था। यह 18 रुपए नीचे था। यही हाल Sarafa Bazar का है। वहां भी 10 ग्राम Gold का रेट गिर रहा है।
सोने-चांदी के भाव
सोमवार को सोना 152 रुपये की गिरावट के साथ 48,107 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया। HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक कमजोर वैश्विक रुख के चलते पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 540 रुपये टूटकर 69,925 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,465 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,883 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 27.55 डॉलर प्रति औंस था।
डॉलर हुआ मजबूत
HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर की मजबूती के दबाव में सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई। कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 167 रुपये की गिरावट के साथ 48,827 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 167 रुपए यानि 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,827 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,798 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में नुकसान हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,886.30 डॉलर प्रति औंस रह गई।
कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 519 रुपये की गिरावट के साथ 71,020 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 519 रुपये यानी 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,020 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11,331 लॉट के लिए सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.68 डालर प्रति औंस रह गया।