आइएमए की उत्तराखंड शाखा ने योगगुरु बाबा रामदेव को खुली चुनौती दी
देहरादून। भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए) की उत्तराखंड शाखा ने योगगुरु बाबा रामदेव को खुली चुनौती दी है। बाबा की ओर से पूछे गए 25 सवालों का जबाव देने के लिए आइएमए एक कमेटी गठित करने जा रहा है। जो सवालों का जबाव देने के साथ ही उनसे सवाल भी पूछेगी।
भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए) के प्रदेश महासचिव डॉ. अजय खन्ना ने कहा कि बाबा रामदेव ने एलोपैथिक चिकित्सकों के नाम खुला खत लिखकर 25 सवालों के जबाव देने को कहा था। इसके जबाव में अब आइएमए भी बाबा से सवाल करेगा। इसके लिए भारतीय चिकित्सा संघ की ओर से पांच चिकित्सकों की कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि आइएमए हर सवाल का जबाव देने को तैयार है। बशर्ते बाबा रामदेव मीडिया के सामने चर्चा के लिए तैयार हों। भारतीय चिकित्सा संघ पांच सदस्यीय कमेटी का एलान जल्द करेगा।
बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण से पूछी योग्यता
भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए) उत्तराखंड ने बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण को ईमेल कर दोनों की योग्यता पूछी है। डॉ. खन्ना ने बताया कि बाबा के सवालों के जवाब के लिए कमेटी बनाई जा रही है, लेकिन इससे पहले उन्हें व उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की योग्यता की जानकारी मांगी गई है।
योगाचार्य करेंगे चिकित्सकों का सम्मान
बाबा रामदेव व भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए) के बीच विवाद के बीच शुक्रवार को दून के कुछ योगाचार्य आइएमए ब्लड बैंक में आइएमए से जुड़े चिकित्सकों का सम्मान करेंगे।