business

सोने की कीमतों में आया उछाल, जानिए क्या है रेट

नई दिल्‍ली,Share Market के साथ Gold भी गुरुवार को चमक रहा है। MCX पर कारोबारी शुरुआत में सुबह 10.19 बजे सोने के रेट 47115 रुपए प्रति 10 ग्राम थे. 4-Jun-2021 एक्‍सपायरी वाले Gold में 115 रुपए का जोरदार उछाल देखा गया। जबकि बुधवार को मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 34 रुपये की तेजी के साथ 46,905 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था।

लिवाली के कारण बनी तेजी

MCX में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 34 रुपये यानि 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,905 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 10,437 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,776.30 डॉलर प्रति औंस हो गया

चांदी में भी चमक बढ़ी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 42 रुपये की तेजी के साथ 69,691 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 42 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,691 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 8,985 लॉट के लिये सौदे किये गये।

विदेशी बाजार में सोना गिरा

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। हालांकि, वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.49 डालर प्रति औंस रह गया।

Sarafa bazar का हाल

विदेशों में सोने में गिरावट के असर से स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 317 रुपये की गिरावट के साथ 46,382 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक मंगलवार को सोना 46,699 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इसके उलट, चांदी 2,328 रुपये के उछाल के साथ 70,270 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गयी। पिछले सत्र में यह 67,942 रुपये पर बंद हुई थी।

सोना फिसला

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,776 डालर प्रति औंस पर आ गया था और चांदी 26.42 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित चल रही थी। HDFC सिक्यूरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका में बांड के निवेश पर प्राप्ति की दर बढ़ने से सोने के बाजार पर असर पड़ा।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button