तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को बावजूद लोग नियमों का पालन करने को तैयार नहीं
देहरादून। तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को बावजूद लोग नियमों का पालन करने को तैयार नहीं हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद लोग बाजार में बिना मास्क घूमते हुए आसानी से दिख रहे हैं। यही नहीं शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा है। यही कारण है कि संक्रमण दर तेजी से बढ़ने लगी है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस की ओर से 23 मार्च से मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के निर्देश किए गए थे, जबकि एक अप्रैल से बिना मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस की ओर से अब तक बिना मास्क लगाकर घूमने वाले 10668 व्यक्तियों के चालान किए गए जबकि 1230 चालान शारीरिक दूरी का पालन न करने पर किए गए हैं।
पुलिस की ओर से प्रतिदिन बिना मास्क लगाने वालों के औसतन 1000 तो वहीं शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों के 150 चालान किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में पुलिस नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ और सख्ती से कार्रवाई कर सकती है।
2.22 करोड़ जुर्माना वसूला
पुलिस की ओर से नियमों का पालन न करने पर एक सप्ताह में ही 2.22 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया है। भारी भरकम जुर्माना देने के बावजूद भी लोग मास्क पहनने को तैयार नहीं हैं। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड के गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें। कुंभ से फोर्स वापस लौटने के बाद कार्रवाई और तेज की जाएगी।