मसूरी पर्यटकों के लिए पूरी तरह खुला,पर यहां आने से पहले जान लें ये नियम
मसूरी। प्रशासन ने कहा है कि मसूरी पर्यटकों के लिए पूरी तरह खुला है, लेकिन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर वह कोविड-19 के आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट रिपोर्ट साथ लेकर ही आएं। इसके साथ ही प्रशासन ने पर्यटकों से कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए कहा है, जिससे उनको और दूसरों को परेशानी न हो।
शुक्रवार को उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ एसडीएम कार्यालय सभागार में बैठक की। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने कहा कि मसूरी में पर्यटकों के आने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन 72 घंटे के भीतर कराई गई कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह कदम देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए एहतियात के तौर पर उठाया गया है। उन्होंने सभी से शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने और अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की।
बैठक में उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश नारायण माथुर, दीपक गुप्ता, शैलेंद्र कर्णवाल, पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक बिरेंद्र सिंह बिष्ट, ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, होम स्टे एसोसिएशन के अध्यक्ष देवी गोदियाल, एसएसआइ मनोहर सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।
होटल से लेकर टैक्सी स्टैंड तक सख्ती से हो नियमों का पालन
बैठक में उप जिलाधिकारी ने होटल संचालकों से कहा कि परिसर के साथ ही हर कमरे में सैनिटाइजर और मास्क रखें। होटल के कर्मचारी भी अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। पुलिस को निर्देश दिया कि पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराएं। टैक्सी एसोसिएशन से भी टैक्सी स्टैंड पर कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए लाउडस्पीकर से लगातार अनाउंसमेंट करने को कहा। उप जिलाधिकारी ने देश के सबसे ज्यादा संक्रमित 12 राज्यों से आने वालों पर विशेष नजर रखने को कहा।
मसूरी में आठ संक्रमित मिले
मसूरी में भी कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसार रहा है। शुक्रवार को शहर में आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि सभी संक्रमितों को होम क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में प्रतिदिन 250 व्यक्तियों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है।