national

लॉकडाइन पर सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, बताया कितने दिन की वैक्सीन है शेष

नई दिल्ली, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शहर में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा और न ही किसी तरह के कोई नए प्रतिबंध ही लगाए जाएंगे। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार से रात का कर्फ्यू लगाया गया है। इसके तहत रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सामान्य और व्यापारिक गतिविधियों पर प्रतिबंध है। दिल्ली की तर्ज पर इससे सटे यूपी के गाजियाबाद और नोएडा में भी नाइट  कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन की बातें लगातार कही  जा रही हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार लोगों के रोजगार, कारोबार और अर्थ व्यवस्था के चलते लॉकडाउन नहीं लगाना चाहती है।

वहीं, इसके साथ राजधानी दिल्ली में वैक्सीन पर राजनीति गरमाती जा रही है।  इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर हमारे पास पर्याप्त मात्रा में कोरोना की वैक्सीन है तो उम्र की सीमा खत्म कर देनी चाहिए।  अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि अगर पर्याप्त मात्रा में कोरोना की वैक्सीन मिले तो हम 2-3 महीने में दिल्ली के सभी लोगों को टीका लगा देंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली के लोगों के लिए 7-8 दिन की वैक्सीन शेष है। हम चाहते हैं कि वैक्सीन के लिए उम्र की सीमा खत्म होनी चाहिए और वैक्सीनेशन बढ़ाया जाना चाहिए। उधर, AAP के मुख्यालय में ही हुई प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि केंद्र सरकार बताए कि पहले देशवासियों की जान की सुरक्षा जरूरी है या पाकिस्तान को वैक्सीन का निर्यात करना जरूरी है।

एक तरफ हम कहते हैं कि पाकिस्तान भारत को आतंकी निर्यात करता है और दूसरी तरफ देश से पाकिस्तान को वैक्सीन निर्यात की जा रही है। भारत पाकिस्तान को 60 मिलियन वैक्सीन डोज निर्यात करने जा रहा है। देशभर में वैक्सीन की किल्लत है, फिर भी केंद्र सरकार अब तक 645 लाख डोज 84 देशों को निर्यात कर चुकी है। वहीं आप नेता आतिशी ने दिल्ली माडल को देश का सबसे बेहतर माडल बताया है।

उधर, भाजपा ने दिल्ली सरकार और आप पर टीकाकरण को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि आप नेता इसे लेकर गलत बयानबाजी करके लोगों में भ्रम पैदा करना चाहते हैं। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि भारत में वैक्सीन की उपलब्धता पर आप की बयानबाजी गैर जिम्मेदार राजनीति का भाग है। भारत में सफलता के साथ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है। इस वक्त राघव चड्ढा जैसे नेता लोगों में भय एवं भ्रांति का वातावरण बनाने में लगे हुए हैं।

 वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि दिल्ली का कोरोना मॉडल सबसे बेहतर है। इसलिए प्रधानमंत्री ने देश के अन्य मुख्यमंत्रियों को इसे अपनाने का सुझाव दिया है। वहीं, भाजपा ने यह सवाल उठाया है कि दिल्ली मॉडल किसका है? दिल्ली में कोरोना संक्रमण जब गृह मंत्रालय ने रोका है तो इसका श्रेय किसे मिलना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button