मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश में ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया
संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश में ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि बुधवार को भी तीन जिलों में ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट है। हालांकि, रविवार को दिनभर चटख धूख लिखी रही और मौसम शुष्क बना हुआ था।
कई दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क है। चटख धूप के बीच तापमान में भी इजाफा हो रहा है। दोपहर में तपिश के चलते मई सा एहसास हो रहा है। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में रविवार रात्रि तक दस्तक दे सकता है। जिसके चलते सोमवार और मंगलवार को उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने के साथ ही बारिश हो सकती है।
वहीं, कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है। इसके बाद बुधवार को नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत में ओलावृष्टि हो सकती है। इस बीच तापमान में भी कुछ गिरावट आने की संभावना है।
विभिन्न शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
देहरादून 32.8 15.4
उत्तरकाशी 30.6 13.3
मसूरी 20.4 10.8
टिहरी 22.6 12.0
हरिद्वार 32.6 14.2
जोशीमठ 22.1 09.3
पिथौरागढ़ 24.6 08.5
अल्मोड़ा 29.2 09.0
मुक्तेश्वर 22.0 09.4
नैनीताल 23.2 12.5
यूएसनगर 32.8 11.6
चंपावत 24.2 06.1