national

भारत में बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटों में आए 17,921 केस

नई दिल्ली, देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। इससे कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17,921 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश भर में 133 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई है। इससे देश में कोरोना की स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 1 करोड़ 12 लाख 62 हजार 707 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 9 लाख 20 हजार 46 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी बढ़ रहे हैं। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 1 लाख 84 हजार 598 एक्टिव केस हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 58 हजार 63 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना की एक्टिव दर में वृद्धि

देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़ रहे है जो कि एक चिंता की बात है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,864 एक्टिव केस बढ़े हैं, जिससे कोरोना की एक्टिव दर बढ़कर 1.64% हो गई है। इसी दौरान देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20,652 रही जिससे रिकवरी दर बढ़कर 96.96% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.40% है।

देश में अब तक 22.34 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक 22.34 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 9 मार्च, 2021 तक 22,34,79,877 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 7,63,081 टेस्ट एक दिन में किए गए हैं।

देश में अब तक 2.40 करोड़ से अधिक टीकाकरण

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 2 करोड़ 43 लाख 67 हजार 906 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 13,59,173  टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button