business

सोने-चांदी के रेट हुए महंगे, जानिए क्या है रेट

घरेलू सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने एवं चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 235 रुपये की बढ़त के साथ 49,675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में यानी बुधवार को सोने का दाम 49,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। सिक्योरिटीज के अनुसार दिल्ली में चांदी की कीमत 273 रुपये की तेजी के साथ 67,983 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 67,710 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने एवं चांदी की कीमत की बात की जाए तो दोनों की कीमतें सपाट रही। वैश्विक स्तर पर सोने का भाव 1,894 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत 26.52 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”कोई बहुत महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं होने और मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच इस सप्ताह सोने की ट्रेडिंग एक निश्चित दायरे के भीतर हुई। महामारी की वजह से आर्थिक रिकवरी की चिंताओं से मूल्यवान धातुओं की कीमतों को थोड़ा बल मिला और उसकी गिरावट सीमित रही।”

वायदा कारोबार में सोने का भाव (GOld Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 103 रुपये यानी 0.21 फीसद की तेजी के साथ 50,238 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में सोने का दाम 50,135 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वहीं, अप्रैल, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 165 रुपये यानी 0.33 फीसद की तेजी के साथ 50,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 104 रुपये यानी 0.15 फीसद की गिरावट के साथ 68,510 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 68,610 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। दूसरी ओर मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 96 रुपये या 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 69362 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button