सोने के रेट हुए महंगे, चांदी में भी चमक, जानिए भाव
सोना और चांदी दोनों कीमती धातुओं का भाव सोमवार को बढ़त के साथ ट्रेंड कर रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (mcx) पर अक्टूबर के कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना सुबह 10:48 बजे 67 रुपये यानी 0.13 फीसद की तेजी के साथ 50,745 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वैश्विक स्तर पर भी सोमवार को सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमत में भी सोमवार को तेजी देखने को मिली है। सोमवार सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर एमसीएक्स पर चार दिसंबर 2020 की चांदी की वायदा कीमत 1.27 फीसद या 854 रुपये की तेजी के साथ 68,120 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। उधर चांदी की वैश्विक कीमतों में भी सोमवार को बढ़त दर्ज की गई है।
वैश्विक स्तर पर सोना
वैश्विक स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोमवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.35 फीसद या 6.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1,941 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.03 फीसद या 0.61 डॉलर की बढ़त के साथ 1,934.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।
वैश्विक स्तर पर चांदी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी के भाव की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, कॉमेक्स पर सोमवार सुबह चांदी की वायदा कीमत 2.07 फीसद या 0.55 डॉलर की बढ़त के साथ 27.27 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखी। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.44 फीसद या 0.12 डॉलर की बढ़त के साथ 27.03 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।