उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार के पार

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। रविवार को भी प्रदेश में कोरोना के 558 नए मामले आए हैं। इसमें ऊधमसिंह नगर के सबसे अधिक 249 संक्रमित शामिल हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 15124 पर पहुंच गया है। हालांकि, इनमें से 10480 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और वर्तमान में 4380 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में इलाज चल रहा है। 55 कोरोना संक्रमित राज्य से बाहर भी जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को अलग-अलग लैब से 6904 सैंपल की रिपोर्ट मिली। जिनमें 6346 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार में 106 संक्रमित मिले हैं। देहरादून में भी 66 नए मामले सामने आए हैं। पौड़ी गढ़वाल में 18 और नैनीताल में 14 मामले आए हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में दस, चमोली में नौ, बागेश्वर व टिहरी में छह-छह, चमोली व चंपावत में चार-चार और पिथौरागढ़ में तीन लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। उत्तरकाशी से भी 63 मामले रिपोर्ट हुए हैं।

चार मरीजों की मौत 

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा, जब किसी मरीज की मौत नहीं हो रही हो। रविवार को भी चार मरीजों की मौत हुई। इनमें दो मामले एम्स ऋषिकेश से हैं। इनमें नूरपुर, बिजनौर निवासी 64 वर्षीय व्यक्ति 15 अगस्त को पेट में सूजन और लीवर की समस्या लेकर एम्स आया था। इसके अलावा आदर्शनगर, रुड़की निवासी 66 वर्षीय महिला सांस लेने में दिक्कत होने पर 21 अगस्त को एम्स आई थी। उधर, हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी 40 वर्षीय महिला व 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इन्हें मिलाकर प्रदेश का आंकड़ा 209 पर पहुंच गया है।

459 मरीज स्वस्थ 

प्रदेश में 459 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इनमें 150 ऊधमसिंह नगर, 99 उत्तरकाशी, 76 हरिद्वार, 50 नैनीताल, 33 देहरादून, 20 चमोली, 14 अल्मोड़ा, पांच  टिहरी, चार चंपावत, चार बागेश्वर, तीन पिथौरागढ़ और एक पौड़ी से है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button