business

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई बढ़ोतरी, जानिए दम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल के भाव में 5 पैसे का उछाल आया है। इस उछाल से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है। वहीं, डीजल की कीमत में सोमवार को दिल्ली में 13 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़ोत्तरी से दिल्ली में डीजल की कीमत 80.53 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले रविवार को पेट्रोल-डीजल के भाव यथावथ बने हुए थे।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल की कीमत में सोमवार को 5 पैसे की तेजी आई है, इससे भाव 87.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह मुंबई में डीजल की कीमत सोमवार को 12 पैसे की तेजी के साथ 78.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सोमवार को पेट्रोल 82.10 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 75.64 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल 83.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 77.72 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें, तो यहां सोमवार को पेट्रोल 81.08 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 72.59 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, गुरुग्राम में सोमवार को पेट्रोल 78.64 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 72.77 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा गाजियाबाद में सोमवार को पेट्रोल 80.95 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 72.44 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें, तो यहां सोमवार को पेट्रोल 87.57 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 83.31 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 77.40 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को पेट्रोल 80.98 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 72.49 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button