उत्तराखण्ड

विवेक ओबराय को दून से विशेष लगाव है,बार-बार आना चाहते हैं दून में

अभिनेता विवेक ओबराय को दून से विशेष लगाव है। वह दून में बार-बार आना चाहते हैं। उन्होंने दून से लगाव के कारणों का भी खुलासा किया। विवेक ओवराय द आर्यन स्कूल के 19वें वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे।

मीडिया से खास बातचीत में विवेक ओवराय ने कहा कि उन्हें दून से बहुत प्यार है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आने से उन्हें लगता है कि जैसे वह अपने घर आ गए। उत्तराखंड उन्हें घर जैसा लगता है। इसलिए दून से उन्हें खास प्यार है। यही कारण है कि उनका देहरादून आने को बार-बार मन करता है।

उन्होंने कहा कि वह बालाकोट स्ट्राइक पर केंद्रित बायोपिक पर काम कर रहे हैं। उनके हीरो बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान हैं।  जिन्होंने दूसरे देश में विकट परिस्थितियों में होते हुए भी देश के प्रति देशभक्ति की मिसाल पेश की। प्रताड़न के बाद भी अपने मिशन के बारे में पाक सेना को कुछ नहीं बताया।

उन्होंने कहा कि वह आर्यन स्कूल के वार्षिकोत्सव में इसलिए आए हैं क्योंकि उन्हें बच्चो से प्यार है। समारोह के दौरान बच्चो ने इतिहास थीम पर आधारित नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियां दी।

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर उत्तराखंड में शुरू करेंगी शक्ति प्रोजेक्ट 

2017 में मिस व‌र्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर अपना शक्ति प्रोजेक्ट उत्तराखंड में भी शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत वह महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगी और मासिक धर्म के दौरान सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने बताया कि पहले 12 राज्यों में उनका यह प्रोजेक्ट चला रहा है।

मिस व‌र्ल्ड मानुषी छिल्लर द एशियन स्कूल के वार्षिकोत्सव पर शिरकत करने दून पहुंची। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों से रूबरू होते हुए उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। मानुषी ने कहा कि मिस व‌र्ल्ड बनने का एक लम्बा सफर है। यह कोई पेशा नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है, जो आपको निभानी होती है।

मानुषी ने कहा कि वह एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं, लेकिन अभी जिम्मेदारियां इतनी बढ़ गई हैं, कि पढ़ाई और कॉलेज के लिए समय निकालना मुश्किल हो चुका है। उन्होंने कहा कि कि मिस व‌र्ल्ड का खिताब मेरा नहीं पूरे देश और हरियाणा का खिताब है। लोगों के आशीर्वाद से उन्हें यह सम्मान मिला है। फिल्म इंडस्ट्री पर उन्होंने कहा कि मॉडलिंग या फिल्में करना मेरा उद्देश्य नहीं, लेकिन पिछले एक साल मैंने इस पर विचार किया है। अभी मैं इस संबंध में कुछ नहीं बोल सकती।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के निदेशक डॉ. संजीव चोपड़ा ने स्कूली छात्रों को जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए निरंतर प्रयास करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में स्कूल की वार्षिक पत्रिका ‘कलर्स’ का विमोचन भी किया गया। वहीं अल्लाहदीन नाटक की प्रस्तुति देकर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष अमरजीत सिंह जुनेजा, प्रबंध निदेशक मदनजीत सिंह जुनेजा, प्राचार्य एके दास आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button