Uncategorized

23 मार्च को खेला जाएगा आईपीएल 2019 का पहला मैच, जानिए प्लेयर्स लिस्ट

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) 2019 का आगाज होने वाला है। कल यानि 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बीच आईपीएल 2019 का पहला मैच खेला जाएगा। पिछले साल की चैपियन सीएसकेे ( CSK) इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। चेन्नई के अलावा भी कई दावेदार हैं। सभी टीमें खिताब जीतने की कोशिश करेंगी, लेकिन बिना अच्छे प्लेयर्स के जीतना आसान नहीं होगा। 2019 में हुई नीलामी के बाद टीमों के स्क्वायड में बदलाव हुए हैं।

आइए जानाते हैं प्लेयर लिस्ट –

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)

पिछले साल की विजेता सीएसके ने अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। 2018 की चैंपियन टीम में से 23 प्लेयर्स को रिटेन किया है। ‘डेड्स आर्मी’ के नाम से फेमस चेन्नई ने इस बार मोहित शर्मा को 5 करोड़ में खरीदा है। इससे टीम की गेंदबाजी मजबूत होगी। इंडिया के लिए खेल चुके मोहित अपने स्लोअर बॉल के लिए जाने जाते हैं।

टीम

एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, शेन वॉट्सन,फाफ डुप्लेसी,मिचेल सैंटनर,ड्वेन ब्रावो,अंबाति रायडू,केदार जाधव, सैम बिलिंग्स,डेविड विले, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह,इमरान ताहिर,कर्ण शर्मा, लुंगी एंगिडी,मोहित शर्मा, दीपक चाहर, केएम आसिफ,शार्दुल ठाकुर, ध्रुव शॉरो,एन जगदीशन,मोनू कुमार,चेतन्या बिश्नोई, रुतुराज गायकवाड़

मुंबई इंडियंस (MI)

पिछले सीजन में मुंबई का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। अंतिम चार में भी न पहुंच पाने वाली मुंबई ने इस बार कुछ बड़े नामों पर दांव लगाया है। इसमें सबसे चर्चित नाम है युवराज सिंह का, जिन्हें 1 करोड़ में खरीदा गया।

टीम

रोहित शर्मा (कप्तान),क्विंटन डीकॉक, ईशान किशन,सूर्यकुमार यादव,आदित्य तारे,इवन लुइस,कीरन पोलार्ड,बेन कटिंग,युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या,लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह,मिचेल मैक्लेगन, एडम मिलने, जेसन बेहरनडॉर्फ, मयंक मार्कंडेय,राहुल चाहर,अनुकूल राय,सिधेश लाड,अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरां, पंकज जयसवाल,रसिख दार,जयंत यादव

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

गौतम गंभीर के बाद दिनेश कार्तिक ने टीम को अच्छे से संभाला है। पिछले सीजन में प्ले ऑफ तक पहुंचने वाली कोलकाता ने ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट को 5 करोड़ में खरीदा है। इस बार टीम खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक है।

टीम

दिनेश कार्तिक (कप्तान),क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा,शुभमन गिल,आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, कार्लोस ब्रैथवेट, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्गसन, शिवम मावी, कमलेश  नागरकोटी, एनरिच नॉर्टजे, निखिल नायक, हैरी गर्ने, जो डैनले, श्रीकांत मुंडे, पृथ्वीराज यारा

हैदराबाद सनराइजर्स (SRH)

ऑरेंज आर्मी हमेशा एक बैलेंस टीम रही है। पिछले सीजन में फाइनल का सफर तय करने वाली सनराइजर्स ने कोई खास बड़ा बदलाव नहीं किया है। हालांकि, इस बार टीम मैंजमेंट ने दिल्ली को शिखर धवन को देकर उनके बदले विजय शंखर, , अभिषेक शर्मा और शाहबाज नदीम को अपनी टीम में शामिल किया है।

टीम

केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, बिल्ली स्टेनलेक, मार्टिन गप्टिल, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडे,ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, यूसुफ पठान, मोहम्मद नाबी,दीपक हुड्डा, शाकिब अल-हसन, विजय शंकर, राशिद खान, टी नटराजन, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, बसिल

थंपी, रिक्की भुई, संदीप शर्मा, श्रीवत्स गोस्वामी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

बैंगलोर एक मजबूत टीम है। हर साल उससे खिताब की उम्मीद की जाती है, लेकिन ऐसा करने अभी तक टीम नाकाम रही है। सीजन 2019 के लिए भी बैंगलोर ने जबरदस्त खरीदारी की है। 12वें सीजन के लिए हुए

ऑक्शन में बैंगलोर ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शेमरॉन हेटमायर को 4.2 करोड़ में खरीदा है।

टीम

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मार्कस स्टोनिस, शिमरोन हेटमायर, मोइन अली, कॉलिन डी-ग्रांडहोम, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, युजवेंद्र चहल, अक्षदीप नाथ सिंह, टिम साउथी, हेनरिके क्लासेन, मोहम्मद सिराज, नेथन कुल्टरनाइल, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खिजरौलिया, देवदत पडिक्कल, शिवम दुबे, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, प्रयास रे बर्मन

राजस्थान रॉयल्स (RR)

बैन हटने के बाद वापस आई राजस्थान ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इस बार टीम ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को रिलीज कर दिया। दोबारा 2019 में उन्हें 3 करोड़ में खरीदा है। पिछले सीजन जयदेव की किमत 11 करोड़ थी।

टीम

अजिंक्य रहाणे ( कप्तान), स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, एस मिथुन, वरुण एरॉन, ईश सोढ़ी, एश्टन टर्नर,

महिपाल लोमरोर, के गौथम, आर्यमान बिड़ला, प्रशांत चोपड़ा, धवल कुलकर्णी, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लायम लिविंगस्टोन, शुभम रंजने, रियान पराग

किंग्स-XI पंजाब (KXIP)

पंजाब उन टीमों में शामिल है जो अभी तक खिताब जीत नहीं पाई है। टीम ने ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर मोइसे हेनरिके को 1 करोड़ में खरीदा है। इस बार टीम के साथ तेज गेंदबाज मो. शमी भी जुड़े हैं।

टीम

आर अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, डेविड मिलर, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, सरफराज खान, मंदीप सिंह, मोइसे हेनरिके, निकोलस पूरन, एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, वरुण चक्रवर्ती, मुर्गन अश्विन, सैम कुरेन, हार्डस विलजोन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बरार

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली डेयर डेविल्स से दिल्ली कैपिटल्स हुई इस टीम ने इस बार शिखर धवन को अपनी टीम में शामिल किया है। इस बार रिंकी पॉटिंग के जुड़ने से टीम को फायदा पहुंचेगा।

टीम

श्रेयस अय्यर ( कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, पृथ्वी शॉ, हनुमा वीहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, जलज सक्सेना, बंडारु अय्यप्पा, कोलिन मुनरा, संदीप लामिछाने, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस मॉरिस, कॉलिंग इंग्रम, शरफेन रदरफोर्ड, कीमो पाउल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button