एसडीआरएफ के जवानों ने 12 मवेशियों की जान बचाई
उत्तरकाशी । चिन्यालीसौड़ टिहरी झील का जलस्तर कम होने से झील में करीब 12 निराश्रित जानवर फंस गए। जानवरों को झील में फंसा देख स्थानीय लोगों ने इसका सूचना धरासू थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ के जवानों और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशकत के बाद झील में फंसे 11 जानवरों को सकुशल बाहर निकाला। जबकि इनमें से एक निराश्रित जानवर झील में अधिक दबा होने के कारण मर गया।
धरासू थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि इन दिनों टिहरी बांध का जलस्तर कम होता जा रहा है। बीते गुरुवार देरशाम चिन्यालीसौड़ में कुछ निराश्रित जानवर चुगने के लिए झील के नजदीक चले गए।
जलस्तर कम होने के कारण यह जानवर चुगने के लिए आगे-आगे बढ़ते चले गए। लेकिन आगे झील में दलदल होने के कारण यह जानवर वहीं फंस गए। जानवरों को झील में फंसता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी। एसडीआरएफ जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से झील में फंसे मवेशियों को बाहर निकाला गया। लेकिन इस दौरान एक मवेशी की मौत हो गई।