विंग कमांडर अभिनंदन के रिहाई को रोकने के लिए पाकिस्तानी नागरिक ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में की याचिका दायर
इस्लामाबाद । भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के भारत आगमन के बीच यह खबर आई है कि इस रिहाई को रोकने के लिए एक पाकिस्तानी नागरिक ने शुक्रवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है। इस याचिका में कहा गया है कि वर्तमान ने देश के खिलाफ अपराध किया है। इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। इसके बाद ही भारतीय पायलट की रिहाई होनी चाहिए।
बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को नेशनल असेंबली में यह ऐलान किया था कि शुक्रवार को विंग कमांडर को भारत को सौंप दिया जाएगा। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा था कि शांति के लिए विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना शुक्रवार को वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंपेगी। इमरान के इस बयान के बाद भारत में खुशी की लहर दौड़ गई थी। पूरा देश उनकी रिहाई का इंतजार कर रहा है। वर्तमान के स्वागत की तैयारी में पूरा देश जुटा है। बाधा बार्डर पर सैकड़ों की तादाद में लोग भारतीय झंडे के साथ उनका सुबह से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें बुधवार को भारतीय वायु सेना का एक फाइटर विमान मिग-21 पाकिस्तान के एफ 16 का पीछा करते हुए क्रैश हो गया था। लेकिन विमान पर सवार पायलट विंग कमांडर अभिनंदन इस हादसे में पूरी तरह से बच गए थे। उस वक्त पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार किया था। लेकिन भारत ने अपने कूटनीतिक कौशल का परिचय देते हुए पड़ोसी मुल्क को उनके रिहाई के लिए बाध्य किया।