उत्तराखण्ड

देहरादून में दशहरा मेले में मची भगदड़, कई लोग हुए घायल

देहरादून: परेड ग्राउंड दशहरा मेले को लेकर पुलिस कहने को तो एक सप्ताह से फुलप्रूफ तैयारी का दावा कर रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर जब उम्मीद से ज्यादा भीड़ जुट गई तो पुलिस की सारी प्लानिंग फेल हो गई। नतीजा यह हुआ कि परेड ग्राउंड में भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान गिरने से महिलाएं, बुजुर्ग समेत कई लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो स्थिति तब और बिगड़ गई, जब पुलिस ने बदहवास लोगों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। वहीं, ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी पुलिस फेल साबित हुई और शहर से लेकर हाईवे तक घंटों जाम की चपेट में रहे। परेड ग्राउंड में दशहरा मेला और रावण दहन को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हुए थे।
ग्राउंड के पूरी तरह भर जाने के बाद कालिका माता मंदिर की ओर से शोभायात्रा परेड ग्राउंड पहुंची तो प्रवेश द्वार पर रास्ता अवरुद्ध हो गया। इस दौरान कुछ युवक चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान गेट पर तैनात पुलिसकर्मी आपा खो बैठे और उन्होंने बल प्रयोग शुरू कर दिया।

लाठियां भांज कर पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को खदेड़ने का प्रयास किया तो स्थिति बेकाबू हो गई। अनहोनी की आशंका से बदहवास महिलाएं और बुजुर्ग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान धक्का लगने से कई लोग जमीन पर गिर कर घायल हो गए। हालांकि भगदड़ की स्थिति कुछ ही मिनट रही, अगर यह स्थिति कुछ मिनट और रही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

घंटों जाम रहा आधा शहर

परेड ग्राउंड में मेला देने आने वाली भीड़ जब वापस लौटी तो ट्रैफिक कंट्रोल की सारी कवायद धरी की धरी रह गई। लैंसडौन चौक, बुद्धा चौक, दर्शन लाल चौक, तहसील चौक से लेकर घंटाघर, राजपुर रोड व ईसी रोड पर रात नौ बजे तक ट्रैफिक रुक-रुक कर चला। यह स्थिति तब रही, जब पुलिस दो दिन पहले ही रूट प्लान जारी कर सबकुछ कंट्रोल में रखने का दावा कर रही थी, लेकिन उसे लागू करने में पूरी तरह से लापरवाह नजर आई।

दून-दिल्ली हाईवे भी रहा जाम

टर्नर रोड पर दशहरा के एक कार्यक्रम के चलते दून-दिल्ली हाईवे पर शाम साढ़े पांच बजे से वाहनों के पहिए थमने लगे और देखते ही देखते कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस को इस दौरान जाम खुलवाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन हाईवे पर यातायात रात आठ बजे के बाद ही सामान्य हो सका। इस दौरान सरकारी बसों व अन्य भारी वाहनों को हरिद्वार रोड की ओर डायवर्ट करना पड़ा, जिसके चलते हरिद्वार रोड पर शाम के समय यातायात दबाव काफी अधिक रहा और यहां भी ट्रैफिक रुक-रुक कर चला।

उम्मीद से ज्यादा भीड़ आई

एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती ने कहा कि परेड ग्राउंड में उम्मीद से ज्यादा भीड़ आ गई थी। इस वजह से काफी लोगों को बाहर ही रोकना पड़ा। पुलिस ने कोई बल प्रयोग नहीं किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button