नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर चक्रवाती तूफान ‘तितली’ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अनुदान की मांग की है।11 अक्टूबर को चक्रवाती तूफ़ान ‘तितली’ ने ओडिशा और आंध्रप्रदेश में तबाही मचाई थी।
चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार से 1200 करोड़ रुपए की अंतरिम सहायता राशि की मांग की है। उन्होंने इस राशि को तुरंत जारी करने की मांग की है जिससे वाइजैग, विजयनगरम और श्रीकाकुलम ज़िलों में राहत और पुनर्वास के कार्यक्रम को जल्दी जल्दी से शुरू किया जा सके।
चंद्रबाबू नायडू के मुताबिक चक्रवाती तूफ़ान ‘तितली’ की वजह से आंध्रप्रदेश में करीब 2800 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। जिसमे बागवानी (हॉर्टिकल्चर) में 1000 करोड़, 800 करोड़ कृषि (एग्रीकल्चर), 500 करोड़ बिजली विभाग और 1000 हजार करोड़ रूपये सड़क और इमारतों का नुकसान हुआ है।
राज्य सरकार ने अपने सभी संसाधनों को पुनर्वास और निर्माण के काम में लगा दिया है। चंद्रबाबू नायडू ने लिखा है की वो खुद श्रीकाकुलम में रहकर राहत, पुनर्वास और निर्माण कार्य को देख रहे हैं। बतादें कि आंध्र प्रदेश में तितली तूफान के कारण आठ लोगों की मौत हो गई थी।