उत्तराखण्ड
महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, अब मिलेगा इतने रुपये में
देहरादून: पेट्रो पदार्थों के मूल्य में वृद्धि का असर घरेलू रसोई गैस पर भी दिखने लगा है। घरेलू रसोई गैस के दाम में 56 रुपये की बढोतरी कर दी गई है। नई संशोधित दरों के अनुसार, अभी तक 836.50 रुपये में मिलने वाला गैस सिलेंडर अब 892.50 रुपये में मिलेगा। इससे उपभोक्ताओं को करीब 12 रुपये से ज्यादा सब्सिडी के नुकसान होगा। नए दाम रविवार आधी रात से लागू हो गए हैं।
तेल कंपनियों ने रविवार रात 12 बजे से रसोई गैस के संशोधित मूल्य जारी कर दिए हैं। देहरादून एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि एलपीजी के संशोधित मूल्य गैस एजेंसियों को मिल चुके हैं। बताया कि पहले घरेलू गैस सिलेंडर 836.50 रुपये में मिल रहा था, जिसस%